आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
12 दिसंबर। बिलासपुर जिला के बामटा में शनिवार सुबह नाले में एक घायल तेंदुआ मिला।जिसकी सुचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने इसकी सुचना पशुपालन विभाग को दी।घायल तेंदुए की सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग एकदम हरकत में आया और उन्होंने वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मंदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमे वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मंदीप कुमार ,पशु चिकित्सा अधिकारी जुखाला डा. विकास , कमल किशोर , रजनीश महाजन तथा प्रकाश चंद को टीम में शामिल किया।
टीम बनने के बाद यह सभी लोग मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने वन विभाग की टीम के साथ सयुंक्त रूप से घायल पड़े तेंदुए को बेहोश किया जिसके बाद उसे उपचार के लिए उपमंडलीय पशु चिकित्सालय चांदपुर में जांच के लिए लाया गया।जहां पर उसकी विस्तृत जांच और उपचार किया गया जांच में चिकित्सक ने पाया कि इस तेंदुए की पिछली टांग के मांस और हड्डियों में चोटे आई थी,जिनकी वजह से वह चलने के लायक नही था। चिकित्सक ने इसका इलाज करने के बाद इसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप कर इसे टूटीकंडी भेज दिया गया। यह तेंदुआ जंगल में छोड़ने के लायक नहीं था।