आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 30 मई। हिमाचल प्रदेश में माैसम ने फिर से करवट ले ली है। प्रदेश में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के 7 जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
सोमवार को लाहुल स्पीति, किन्नौर, हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर को छोड़ बाकी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी व बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर हालांकि कम हो रहा है। इसका असर मानसून पर भी देखने को मिल रहा है।
रविवार को सिरमौर जिला के रोनहाट क्षेत्र में करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई। हालांकि शिमला सहित कई स्थानों पर बादल छाए रहे और हवा चलती रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। रविवार को हवा चलने के बावजूद अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।