आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर।
23 मई। हिमाचल राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के आह्वान पर राजकीय महाविद्यालय शाहपुर इकाई द्वारा 7वां वेतन आयोग लागू न करने के विरोध में एक दिन की भूख हड़ताल की गई।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनवरी 2022 में अपने सभी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दे दिया है, लेकिन महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को अभी तक सातवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित रखा गया है।
हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय प्राध्यापक संघ शाहपुर इकाई के प्रधान डॉ. राजन शर्मा ने बताया कि सरकार यूजीसी पे स्केल को लागू करने पर फैसला नहीं ले रही है, इसलिए हमें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ही प्राेफेसराें को आंदोलन करने को मजबूर कर
रही है।
उन्होंने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने इस मांग को उठाया जा चुका हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कोई
सुनवाई नहीं हाे रही है।
इस प्रदर्शन में महाविद्यालय इकाई के डॉ. नीरज शर्मा, प्रो. विश्वजीत, प्रो. सुरेश राणा, प्रो. सरताज, प्रो. मजिंद्र कौर, प्रो. आशा शर्मा, प्रो. सीमा, प्रो. केशव, प्रो. अनिल उपस्थित रहे।