CU मुद्दे पर व मैदानों की अनदेखी को लेकर उग्र हुए युवा,शाहपुर युवा जागरण मंच का किया गठन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

22 मई।केंद्रीय विश्वविद्यालय को शाहपुर से बाहर ले जाने,खेल मैदानों की दुर्दशा को लेकर क्षेत्र के युवाओं ने एक बार सड़कों पर उतरने का मन बना लिया है।रविवार को शाहपुर के शिवा मैरिज पैलेस में क्षेत्र के युवाओं ने बैठक का आयोजन कर युवा जागरण मंच का गठन किया।एडवोकेट सुनेजा चौधरी को इस मंच का अध्यक्ष चुना गया,जबकि कावेश चौहान इसके महासचिव होंगे।


बैठक के दौरान युवाओं ने केंद्रीय विश्वविद्यालय को शाहपुर से शिफ्ट करने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी को शाहपुर से धर्मशाला व देहरा ले जाया गया और हम मूकदर्शक बनकर देखते रहे।किसी भी राजनीतिक दल व नेता ने इसे रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। शाहपुर का युवा आज अपने आप में ठगा महसूस कर रहा है। युवाओं ने कहा है कि कम से कम रिजल्ट सेंटर तो शाहपुरके रहने दिया जाता।युवाओं ने खेल मैदानों की दुर्दशा पर भी रोष व्यक्त किया।उन्होंने कहा शाहपुर के खेल मैदानों को वर्तमान में राजनीतिक रैलियों तक ही सीमित कर दिया है। राजनीतिक लोग अपनी राजनीति करते हैं, भीड़ जुटआते हैं और बड़े-बड़े भाषण देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं,लेकिन शाहपुर के विकास व युवाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता।उनका कहना है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय शाहपुर से छीन लिया गया।

स्पोर्ट्स यूनिवर्सटी का सर्वे होने के बावजूद अब तक कुछ नहीं हो पाया तथा फाइलों में सिमट कर रह गया है।शाहपुर में इंडोर स्टेडिम के लिए चार साल पहले 6 कनाल जमीन खेल विभाग के नाम की थी,लेकिन कुछ नहीं हो पाया।शाहपुर में चार खेल मैदान है,लेकिन इन्हें भी लावारिसों की तरह छोड़ दिया है।हर साल युवा अपने स्तर पर इन्हें ठीक करवाते है।उन्होंने कहा कि राजनीतिक रैलियों को इसी शर्त पर परमिशन मिलनी चाहिए कि बाद में मैदानों को यथावत तरीके से छोड़े।मंच की अध्यक्ष सुनेजा चौधरी ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर जल्द ही एसडीएम शाहपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *