आवाज़ ए हिमाचल
20 मई।भाई की मौत की मौत पर उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने गई बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई।मृतिका शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत परगोड़ के नारघेटा गांव की निवासी है।अहम यह है कि हादसे में मृतिका के पति व चार साल की बच्ची सहित चार लोग घायल हुए है।सभी घायलों का उपचार टांडा अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक परगोड़ पंचायत के किक्कर सिंह अपने साले के अंतिम संस्कार में भाग लेने के बाद परिवार के साथ अपनी गाड़ी ब्रेजा में घर वापस आ रहे थे कि लपियाणा अस्पताल के पास गाड़ी टायर फटने के चलते अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई।हादसे में चालक किक्कर सिंह की पत्नी सुनीता देवी की मौत हो गई,जबकि संजू (50),राजीविका(4) व किक्कर सिंह घायल हो गए है।सभी घायलों का उपचार टांडा अस्पताल में चल रहा है।बताया जा रहा है कि सुनीता के भाई का निधन हो गया था तथा यह सारा परिवार उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था।यह लोग जब वापस आ रहे थे तो लपियाणा में गाड़ी का टायर फटने के चलते सड़क हादसा हो गया तथा भाई को अंतिम बिदाई देने के कुछ पल बाद ही सुनीता की भी मौत हो गई।हादसे में सुनीता के पति
किक्कर सिंह व उनकी चार साल की बच्ची भी घायल हुई है।अन्य महिलाएं उनकी देवरानी जेठानी बताई जा रही है।एएसआई अश्वनी ने मामले की पुष्टि की है।