आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 19 मई। हिमाचल प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर साढ़े तीन रुपये महंगा हो गया है। हिमाचल में वीरवार से घरेलू उपभोक्ताओं को सिलेंडर लेने के लिए 1105 रुपये चुकाने होंगे। पहल योजना से जुडे़ उपभोक्ताओं को 31.83 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में वापस मिलेगी। उधर, व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम आठ रुपये बढ़ गए हैं।
अब 2535 रुपये में व्यावसायिक गैस सिलेंडर मिलेगा। घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के इन दामों में डिलिवरी चार्ज भी शामिल हैं। इससे पहले सात मई को गैस कंपनियों ने घरेलू सिलिंडरों के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। एक मई को दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इसी दौरान व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम नौ रुपये कम हुए थे।