युवा शक्ति कसौली के संस्थापक ओम आर्य ने दिए प्राथमिक पाठशाला प्राथा व जखरोडा को कंम्यूटर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

सुमित शर्मा,परवाणू

13 मई।सोलन ज़िला के धर्मपुर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्राथा व जखरोडा के बच्चें अब पुस्तकें पढ़ने के साथ-साथ अब कंप्यूटर की शिक्षा भी हासिल करेंगे।अहम यह है कि इन दोनों प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए कंप्यूटर का ज्ञान देने का ज़िम्मा सरकार या शिक्षा विभाग ने नहीं बल्कि
हिमाचल युवा शक्ति कसौली के संस्थापक ओम आर्य ने उठाया है।ओम आर्य ने दोनों स्कूलों को कंप्यूटर भेंट किए है तांकि बच्चें पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर का ज्ञान भी मिल सके।प्राथा व नारायणी पंचायत के जखरोडा प्राइमरी विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुनील ठाकुर ने समिति सदस्यों, ग्राम पंचायत प्रधान एवं समस्त अभिभावकों के साथ शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए बैठक का आयोजन किया।


इस बैठक में हिमाचल युवा शक्ति कसौली के संस्थापक ओम आर्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर तकनीकी रूप से बच्चों को सक्षम बनाने और शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए दोनो स्कूलों को कंप्यूटर भेंट किया।
इस अवसर पर ओम आर्य ने कहा की उन्हें यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि पिछले दो सालों से इस विद्यालय में रेगुलर अध्यापक ही तैनात नहीं है।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है,जो सहन करने योग्य नहीं है।


उन्होंने कहा की पिछले 15 सालों से लगातार इस निर्वाचन क्षेत्र से एक ही व्यक्ति को विधायक कमान जनता ने सौंपी है, लेकिन विधायक, जो की मौजूदा मंत्री भी है, ने निर्वाचित होने के बाद पंचायत का दौरा तो शायद ही कभी किया हो, लेकिन अपने मंत्रालय के वातानुकूलित भवन से भी इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया।इस बैठक मे संगठन की कानूनी सलाहकार स्नेहलता वर्मा, अध्यक्ष रवि वर्मा, कोषाध्यक्ष हरेंद्र ठाकुर, नारायणी पंचायत के संगठन अध्यक्ष ओम प्रकाश, वरिष्ठ सदस्य एसपी कश्यप और रंजीत सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *