आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर, 9 मई। कोतवाली पुलिस ने राखी गुप्ता हत्याकांड के नामजद वांछित हत्यारोपी पति और सास को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं 2 अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
गौर रहे कि 6 मई की रात नगर के मोहल्ला शीरीमियां के पुरानी तहसील रोड निवासी किराना व्यापारी तुषार गुप्ता की पत्नी राखी गुप्ता (30) की संदिग्ध अवस्था में घर में ही मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी 7 मई की सुबह मिली थी।
मृतका के पिता धर्मपाल गुप्ता निवासी मोहल्ला असदुल्लापुर मिलक ने स्थानीय कोतवाली में अपनी पुत्री राखी गुप्ता की दहेज की खातिर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने मृतका के पति तुषार गुप्ता, ससुर संजीव गुप्ता, सास निशा गुप्ता, ननद अतिका गर्ग को नामजद किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद मृतका का अंतिम संस्कार उसके मायके वालों ने मिलक ले जाकर किया था।
कोतवाली प्रभारी तेजवीर सिंह के अनुसार रविवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि दहेज हत्या के आरोपी तुषार गुप्ता अपनी मां निशा गुप्ता के साथ नैनीताल हाईवे स्थित अहरो बस अड्डे के समीप खड़ा है। वह कहीं बाहर भागने की फिराक में किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आनन-फानन घेराबंदी कर दोनों मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने स्वयं को निशा गुप्ता व तुषार गुप्ता बताया। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना में वांछित दो अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।