आवाज ए हिमाचल
कांगड़ा / गौरव कौशिक
30 अप्रैल: ब्राह्मण कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा भगवान श्री परशुराम की जयंती पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचेगे। उनके स्वागत के लिए परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 3 मई को परशुराम जयंती के अवसर पर कांगड़ा के वाई पास में एक कार्यक्रम रखा गया है।
इस दिन मुख्यमंत्री संस्कृति भाषा एवं सांस्कृतिक गतिविधि उन्न्यन केंद्र एवं भगवान श्री परशुराम भवन की आधारशिला भी रखेंगे।
राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी, लोकसभा सांसद किशन कपूर, कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी सहित कुछ मंत्री व कुछ विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए शनिवार को परिषद के राज्य अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्त्व परिषद के अनेक पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। एसडीएम कांगड़ा ने भी आज कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।