आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर, 19 अप्रैल। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-ताइबा के एक आतंकी को सेब के बगीचे से गिरफ्तार किया है। वह चार दिन पहले ही आतंकी तंजीम का हिस्सा बना था। उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। उसकी शिनाख्त लावेपोरा निवासी आमिर तारिक खान उर्फ वलीद के तौर पर हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को बांदीपोरा पुलिस को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली। इसके आधार पर बांदीपोरा पुलिस ने सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ तीन बटालियन के जवानों के साथ मिलकर बांदीपोरा के लावेपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान सेब के बगीचे से एक सक्रिय आतंकी को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि आमिर के लश्कर के सहयोगी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ ) में शामिल होने का फोटो 13 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।