आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,धर्मशाला
08 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2021 में होने वाली 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क बढ़ा दिया है। इसके लिए बोर्ड प्रबंधन ने बढ़े हुए परीक्षा शुल्क के प्रारूप को जारी कर दिया है। इसके अनुसार 10वीं के नियमित विद्यार्थी 31 दिसंबर तक बिना शुल्क 600, जबकि 12वीं के नियमित छात्र-छात्राएं भी 31 दिसंबर तक 850 रुपये के साथ आवेदन कर सकेंगे, जबकि इससे पहले यह शुल्क कम था।जानकारी के अनुसार बोर्ड ने मार्च 2021 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा व कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार आदि परीक्षाओं के लिए निर्धारित शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक आवेदन करने को कहा है। इसके बाद 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी से 15 जनवरी तक 100 रुपये अतिरिक्त वसूले जाएंगे।
वहीं अन्य कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय और अंक सुधार परीक्षा के लिए 15 जनवरी तक 1000 और 31 जनवरी तक 2000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकेगा। यह परीक्षा शुल्क विद्यार्थियों को संबंधित स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाना होगा। शुल्क को छात्र 11 दिसंबर से जमा करवा सकते हैं, जबकि निर्धारित तिथियों के बाद कोई भी आवेदन बोर्ड की ओर से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
क्या बोले बोर्ड अध्यक्ष
स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड ने मार्च 2021 में संचालित होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क निर्धारित कर दिया है। छात्र 31 दिसंबर तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद उनसे लेट फीस वसूली जाएगा। छात्रों को अपने विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा करवाना होगा।
किसके लिए कितनी देनी होगी फीस
कक्षा विषय प्रवेश शुल्क
दसवीं नियमित सभी 600
जमा दो नियमित सभी 850
10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट व अंग्रेजी 550
10वीं, 12वीं प्राइवेट एक अतिरिक्त विषय 550
10वीं, 12वीं प्राइवेट इंप्रूवमेंट 850
12वीं रेगुलेर/निजी छह और सात अतिरिक्त विषय 550