आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
8 दिसम्बर: पेयजल उपलब्ध करवाने के बड़े बड़े दावे करने वाले आईपीएच विभाग के इन दावों में कितनी हकीकत है इस बात का पता आईपीएच विभाग के जुखाला सबडिविजन के अंतर्गत आने वाले घ्याना गाँव में देखने को मिलता है ।
घ्याना गाँव की हरिजन बस्ती के लोगो को पिछले छ वर्षो से पेयजल की बूंद तक नसीब नही हो पाई है । विभाग ने इस बस्ती में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए करीब 62 परिवारवालों को नल तो लगा रखे है पर उनमे से पानी की बूंद तक नही टपकती है । घ्याना गाँव के बसंत राम , रोशन लाल , दलेला राम , पाल इत्यादि ने बताया कि उनकी हरिजन बस्ती में पिछले 6 सालो से पानी नही आ रहा है ।
उपरोक्त लोगो ने बताया कि उन्हें जो नल लगे है उनको पानी की सप्प्लाई पेयजल टैंक संगलेडी से आती है परन्तु जो मेंन लाइन टांक से आती है उसमे अधिक नल होने के कारण पेयजल बस्ती में पहुँच नही पाता । इस संधर्भ में उन्होंने करीब पांच वर्ष पहले इस बस्ती के लिए भंडारण टैंक संगलेडी से अलग पाइप डालने हेतु पंचायत से प्रस्ताव डाल कर आईपीएच विभाग को भेजा था । जिसके बाद कई वर्षो तक इस संधर्भ में जब कोई कार्यवाही नही हुई तब उन्हें पता चला की यह प्रस्ताव जुखाला सबडिविजन में ही पड़ा हुआ है जिसे यहाँ से आगे नही भेजा गया है । जिसके बाद उन्होंने यहाँ से इस प्रस्ताव को आगे भिजवाया परन्तु आगे से इस प्रस्ताव को बजट न होने का हवाला देकर कैंसिल कर दिया गया । जिसके बाद हर जगह शिकायत करने के बाबजूद इस संधर्भ में जब कोई कार्यवाही नही हुई तो गाँव वालो ने इस संधर्भ में 18 मई 2020 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1100 नंबर पर इसकी शिकायत की जिसकी शिकायत संख्या 260152 है ।शिकायत करने के बाबजूद कोई कार्यवाही नही हुई और यह शिकायत पेंडिंग पड़ी रही ।
जब इस संधर्भ में उन्होंने शिकायत इ बारे में अपडेट पूछा तो 1 दिसम्बर को उनके मोबाइल पर मैसेज आता है की आपकी शिकायत का निपटारा हो चुका है जिसके चलते आपकी शिकायत को खत्म किया जाता है । मैसेज मिलने के तुरंत बाद दोबारा जब उन्होंने 1100 नंबर पर कॉल करके पुछा तो उन्हें जवाब मिलता है कि आईपीएच विभाग के अधिकारियो ने आपकी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए इसका समाधान कर दिया है और आपकी शिकायत को बंद कर दिया है । गाँव वालो ने बताया कि उनकी समस्या आज भी ज्यूँ की त्यु है इस संधर्भ में कोई कार्यवाही नही हुई है । जिसके बाद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन वालो ने दोबारा से शिकायत दर्ज कर ली । स्थानीय लोगो का कहना है कि उन्होंने मवेशी पाल रखे है परन्तु उनको खुद को पेयजल नही मिल रहा है ऐसे में वह मवेशियो को पानी कहा से पिलाए । इसके साथ ही उनके घर सड़क से दूर गाँव में है जहाँ को सड़क नहीं है ऐसे में वह अपने घरो को पेयजल कहीं से भर कर न तो गाडी में ला सकते है और न ही कोई टैंकर मंगवा सकते है । आर्थिक रूप से भी वह इतने सक्षम नही है कि निजी तौर पर इसका समाधान कर सके । हरिजन बस्ती घ्याना के लोगो ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उनकी इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए जल्द इसका समाधान करे ।