हठ योग छोड़ कर राज धर्म निभाएं मोदी: कांग्रेस प्रवक्ता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बिट्टू सूर्यवंशी,धर्मशाला

08 दिसंबर।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मंगलवार को सफल भारत बंद का आयोजन यह दर्शाता है की केंद्र की सरकार अब आम लोगों की सरकार नहीं रह गई है।आज लगभग हर वे व्यक्ति,जो किसानों के साथ साथ ,देश हित की बात भी सोच रहा है ,किसानों के साथ खड़ा है ,जबकि इसके विपरीत , भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को उनका हक़ न दे कर सिर्फ़ पूंजीपतियों का साथ देने पर ही उतारू है।आहिस्ता-आहिस्ता किसानों के हक़ में खड़े होने वालों की क़तार लंबी होती जा रही है,जो इस बात को पूरी तरह से साबित कर रही है ,कि मौजूदा अध्यादेश किसान हित में नहीं है और अब यह आंदोलन जो पंजाब से शुरू हुआ ,पूरे भारत में अपना पैर पसार चुका है । मोदी सरकार में भी कई ऐसे लोग है ,जो दबी ज़ुबान से ही सही,इन अध्यादेशों को किसान विरोधी बता चुके है व शायद किसी दबाव में खुल के सामने आने से कतरा रहे है । सभी लोग जो मौजूदा सरकार में ,चाहे मंत्री हो या एमपी ,उनको एक ही चिंता खाए जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की हठधर्मी की बजह से ,कहीं उनका राजनीतिज्ञ सफ़र ही खत्म न हो जाए , क्योंकि जब वे आम जनता के बीच जाएंगे तो कैसे जनता के सवालों का जबाव देंगे।उन्होंने कहा कि पूरे देश के किसान ,दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है ,लेकिन इस हड़ताल को बीजेपी राजनीति से प्रेरित करार दे रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस किसान हित में नहीं बल्कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगतार बयान दे रही है। आज के किसानों के भारत बंद में , कांग्रेस के साथ साथ पूरा देश खड़ा दिखा,जोकि मोदी सरकार को एक कड़ा जबाव है।सरकार की मंशा सही होती तो इस क़ानून को जल्दबाज़ी में अध्यादेश के रूप में न लाकर , चर्चा के बाद सदन में पास करवाती।शायद मोदी को लगता था,कि यह क़ानून अगर चर्चा में आया ,तो उनके कई घटक ,अकाली दल की तरह साथ छोड़ सकते है ,इस लिए ही उन्होंने अध्यादेश लाने का सहारा लिया ।सदन में चर्चा के लिए ग़र कृषि सम्बंधित बिल आते तो उनमें सुझाव के साथ ज़रूरी बदलाव किया जा सकता था और मोदी साकार की मनमानी भी रोकी जा सकती थी , परन्तु लगता है सरकार पहले ही डर चुकी थी ,तभी पीछे के दरवाजे का इस्तेमाल किया । जितेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार को देश के अन्न दाता किसानों के हितों की चिंता नहीं है ,बल्कि देश के पूंजी पतियों की चिंता है ,जिन्हें हर हाल में बीजेपी सरकार लाभ पहुंचना चाहती है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो किसान विरोधी कानून बनाने का काम किया है ,वे कभी भी किसानों के हित में नही है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही उन सभी कानूनों को समाप्त करेगी जो देश के अन्नदाता के हितों के और देश की जनता के हित में नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *