आवाज ए हिमाचल
8 दिसम्बर, शाहपुर: लारेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर की एक और छात्र ने दिल्ली के लेडी श्रीराम विमेन कालेज में प्रवेश पा कर स्कूल का नाम रोशन किया है । इससे पहले अभी कुछ दिन पहले ही स्कूल के एक छात्र व एक छात्रा ने नीट परीक्षा पास कर हिमाचल के मेडिकल कालेज में प्रवेश पाया है ।
स्कूल की प्रधानाचार्या निलोफर शर्मा महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की छात्रा रावी मांडले ने शाहपुर स्तिथ लारेंस पब्लिक स्कूल से जमा दो उतीर्ण कर दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक लेडी श्रीराम फॉर विमेन में इंग्लिश आनर्ज में प्रवेश पाया है । यह कॉलेज भारत में उदार कला- शिक्षा के लिए प्रमुख संस्थानों में से एक माना जाता है जिसकी स्थापना 1965 में हुई थी तथा इस कॉलेज का कैंपस दक्षिणि दिल्ली में करीब 15 एकड़ में फैला हुआ है। स्कूल के एमडी यतिन महाजन रावी मांडले और अभिभावकों को बधाई देते हुुुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।