आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 11 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा द्वारा अपने अधीनस्थ सभी ज़िलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु अध्यापकों की अंतर जिला खेल-कूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ डाइट धर्मशाला में खेल, युवा सेवाएं एवं वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सभी डाइट् के प्रतिभागियों ने मुख्यातिथि को मार्च पास्ट सलामी दी।
राकेश पठानिया ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने का संदेश देते हुए शुभकामनाये प्रेषित की। सभी प्रतिभागियों को धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नहरिया ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक डॉ वीरेंद्र शर्मा, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी वेकटा, धर्मशाला नगर निगम के मेयर ओंकार नहरिया, ज़िला उच्च शिक्षा उप निदेशक रेखा कपूर, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा मोहिंदर कुमार, सभी जिलों के जिला परियोजना अधिकारी, कार्यक्रम मीडिया समन्वयक डॉ जोगिन्द्र सिंह, डाइट के प्रवक्ता सहित ड़ीपीई , जो इन खेलो को संम्पन्न करवाएंगे उपस्थित रहे।
3 दिन चलने वाली ये अंतर जिला प्रतियोगिताएं समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. वीरेंद्र शर्मा जी की अगुवाई में पहली बार हो रही हैं। डाइट कांगड़ा प्रिंसिपल विनोद चौधरी ने मुख्यातिथि सहित सभी वशिष्ट अतिथियों का स्व। इन खेलों में वॉलीबॉल, कब्बड्डी, बेडमिंटन, टेबल टैनिस, शतरंज तथा 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0 दौड़े, गोला फ़ैंक व हाई जम्प की प्रतियोगिताओं के साथ साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एकल गीत, समूह गान, भाषण, लोक नृत्य, चित्रकला, प्रश्नोतरी तथा रंगोली आयोजित की जाएंगी।
खेल कूद प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम, साई स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के ऑडोटेरियम हॉल में शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक आयोजित होगी, जबकि चित्रकला, रंगोली व शतरंज प्रतियोगिता डाइट कांगड़ा में होगी।