आवाज़ ए हिमाचल
07 दिसंबर।चंडीगढ़-मनाली एनएच पर जामली के पास सोमवार सुबह ट्रक में अचानक आग लग गई। इससे ट्रक जलकर राख हो गया। ट्रक चालक लुधियाना से लोहा मिट्टी लेकर अल्ट्राटेक बागा जा रहा था।जानकारी अनुसार सोमवार सुबह स्वारघाट से आ रहे एक ट्रक में जामली के पास अचानक आग लग गई। ट्रक चालक लुधियाना से लोहा मिट्टी लेकर बागा जा रहा था। जामली के पास चढ़ाई पर ट्रक से धुआं उठने लगा। चालक ने ट्रक को साइड में खड़ा करके आग पर पानी फेंका। इससे आग और ज्यादा भड़क गई।
आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया। ट्रक चालक की पहचान दीपक सिंह (25) पुत्र मान सिंह गांव खारसी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन आग लगने से ट्रक का काफी हिस्सा जल गया है। एएसआई ओम प्रकाश वशिष्ट ने बताया कि ट्रक में लगी लाग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन ट्रक जलकर राख हो गया है। ट्रक के सभी कागजात और चालक का लाइसेंस जल गया है। लगभग 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।