आवाज़ ए हिमाचल
30 मार्च।टमक की थाप पर शाहपुर का दो दिवसीय छिंज मेला बुधवार को शुरू हो गया।छिंज मेला का शुभारंभ समाजसेवी रिटायर्ड शिक्षा उपनिदेशक पीतांबर सिंह राणा ने किया।इससे पूर्व कैरी स्थित देहरी बाबा की पूजा अर्चना के बाद झंडा यात्रा शुरू हुई।झंडा यात्रा कैरी से झुलाड़ स्थित पीर बाबा के दर पहुंची तथा पूजा अर्चना के बाद झंडा यात्रा शाहपुर मेला ग्राउंड पहुंची।झंडा स्थापित करने के बाद छिंज शुरू हो गई।छोटी छिंज में कई पहलवानों ने भाग लिया।
31 मार्च को होगी बड़ी माली
वीरवार 31 मार्च को छिंज मेला की बड़ी माली होगी।इसके लिए मेला कमेटी ने विशेष तौर पर नामी पहलवानों को आमंत्रित किया है।जानकारी के मुताबिक पंजाब के नामी पहलवान बाबा फरीद,रवि रोहणी,सोनू सिरसा,पम्मी लंबानाला मणिकर्ण,मिंदा सहित अकादमियों के कई पहलवान भाग ले रहे है।बड़ी छिंज में करीब 15 कुस्तियां 11-11 हज़ार रुपए की होगी।बड़ी माली 31 हज़ार रुपए की रखी गई है,जबकि छोटी माली 21 हज़ार की रखी गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन होंगे मुख्यतिथि
31 मार्च को छिंज मेला के दौरान दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रभारी सत्येंद्र जैन बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे।मेला कमेटी अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि सत्येंद्र जैन पहली बार शाहपुर आ रहे है तथा उनका शाहपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।
तीन साल बाद हो रहा है शाहपुर का मेला
शाहपुर का छिंज मेला इस बार तीन साल बाद हो रहा है।कोरोना के लॉक डाउन के चलते मेला नहीं हो पाया था।शाहपुर के इस मेला में हज़ारों की तादाद में लोग उमड़ते है।यह मेला चार दिन का होता है।28 मार्च को मेला का शुभारंभ होता है तथा 31 मार्च तक चलता है।