आवाज़-ए-हिमाचल
सन्नी मैहरा, ब्यूरो हमीरपुर
5 दिसम्बर : बड़सर उपमंडल के मैहरे में स्थापित उप रोजगार कार्यालय 40 साल बाद भी एक ही कमरे में चला हुआ है, जो काफी दयनीय स्थिति में है। इस उपरोजगार कार्यलय में बड़सर उपमंडल की 48 पंचायतों के लोग अपना नाम दर्ज करवाने पहुंचते हैं, लेकिन उपरोजगार कार्यलय एक ही कमरे में चला हुआ है। हालात यह हैं कि उपरोजगार कार्यालय के बाहर बरामदा तक नहीं है। बारिश के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी होती है,इस दौरान उपरोजगार कार्यालय में बैठने तक कि व्यवस्था नहीं होती है। कार्यालय के अंदर बैठे कर्मचारी भी बड़ी मुश्किल से बैठ पाते हैं। क्योंकि लोगों का रिकॉर्ड ज्यादा होने के चलते सारी जगह कवर हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 1990 के बाद कांग्रेस और बीजेपी सत्ता में आई लेकिन किसी ने भी इस उपरोजगार के कार्यलय के जीर्णोद्धार की सुध नहीं ली।
वहीं नाम दर्ज करवाने पहुंचे अक्षित का कहना है कि यह कार्यालय एक भवन में चला है, जिस कारण उन्हें परेशानी पेश आती है। अक्षित ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि इस कार्यलय के लिए नया भवन बनाया जाए।