बिलासपुर में पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां लगभग पूरी: शशि वाला

Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल 
          सन्नी मैहरा
5 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश में होने वाले पंचायती राज चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही पंचायती राज संस्थाओं में काम करने वाले अधिकारियों के ऊपर काम का दबाव और भी बढ़ गया है, क्योंकि इस बार के पंचायती राज चुनाव पिछली बार के पंचायती राज चुनाव से कुछ अलग होने वाले हैं। इस बार होने वाले पंचायती राज चुनावों में कुछ एक नई पंचायतों का भी गठन हुआ है,जिसके चलते वोटर लिस्ट और नए वार्डो को बनाने के लिए अधिकारियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। वहीं इस बार के पंचायती राज चुनाव कोविड-19 महामारी के बीच होने वाले है जिससे सरकार और अधिकारियों की चिंता और भी बढ़ गई है। वहीं बिलासपुर जिला की पंचायत अधिकारी शशि बाला ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जिले में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।पहले जिला में 151 पंचायतें हुआ करती थी लेकिन 25 नई पंचायती बनने के बाद अब इनकी संख्या 176 हो चुकी है वहीं 117 पंचायतों की वोटर लिस्ट तैयार करके उनको प्रिंट भी करवाया जा चुका है।वही 59 ऐसी पंचायतें बची है, जिनका तकनीकी खामी के कारण काम रुका हुआ है,लेकिन वह भी 18 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं इस बार जिला में पंचायत वार्डो की भी बढ़ोतरी हुई है जहां पिछली बार 1080 वार्ड थे वहीं इस बार 1140 वार्ड हो चुके है और इनका परिसीमन भी कर लिया गया है। वही जिला पंचायत अधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई ऐसा मतदाता रह गया हो जिसका किसी कारण से अभी तक मत नहीं बना है तो वह नॉमिनेशन फाइल करने की अंतिम तिथि से 9 दिन पहलेेे तक अपना वोट ज़िला स्तर पर बना सकता है। जिसके लिए अभी तक उनके पास 60 करीब आवेदन पत्र आ चुके है ।वहींं उन्होंने बताया कि जो भी युवा 1-12-2020 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है वह भी इस बार मतदान कर सकता है जिसके लिए वे अपना वोट बनवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *