रठियार के जंगल में मिला ढाई साल से लापता युवक का कंकाल

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल 

5 दिसम्बर : रठियार क्षेत्र के एक व्यक्ति का नर कंकाल करीब ढाई वर्ष बाद डुगली के पास कुहलूणी नाले में मिला है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कपड़ों से व्यक्ति की पहचान की है। 34 वर्षीय पवन कुमार पुत्र रावण गांव भलोली डाकघर रठियार तहसील व जिला चंबा का रहने वाला था। पुलिस ने व्यक्ति के बारे में जांच शुरू करके कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने स्‍वजनों के बयान दर्ज किए हैं, ताकि जांच की जा सके।

पुलिस को दिए बयान में स्‍वजनों ने बताया पवन कुमार करीब ढाई वर्ष कार्य के लिए घर से गया हुआ था, जिसके बाद घर नहीं लौटा था। उन्होंने बताया कि आमतौर पर भी पवन कुमार मेहनत मजदूरी के लिए घर से बाहर ही रहता था। जिससे करीब छह माह बाद ही घर लौटता था। लेकिन अभी काफी समय हो गया था। बाहर रहने के कारण ही उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। शनिवार को जब कुछ लोग नाले से गुजर रहे थे तो उन्होंने वहां कपड़े और नर कंकाल देखा तो पुलिस को सूचित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *