बिलासपुर: युवक मंडल 5 से 10 मार्च तक चलाएगा खेल जागरूकता अभियान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर

4 मार्च। डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला ने शुक्रवार को मार्च महीने की पहली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें युवक मंडल की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी ने भाग लिया। यह बैठक डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मार्च महीने मे होने वाली गतिविधियो के बारे मे चर्चा हुई।

युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया की डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला खेल जागरूकता अभियान 5 मार्च से 10 मार्च तक चलायेगा। युवक मंडल के सदस्यों और प्रतिनिधियों द्वारा 5 मार्च को पोस्टर लांच किया जायेगा। 6 मार्च को बैहना जट्टा पंचायत में  युवाओ को खेलो के प्रति जागरूक किया जायेगा। 7 मार्च को डमली पंचायत के गाँव मे युवाओ को जागरूक किया जायेगा। 8 मार्च को औहर पंचायत के गाँव मे युवाओ, बच्चों को खेलो के महत्व के प्रति जागरूक किया जायेगा। 9 मार्च हीरापुर पंचायत के युवाओ को तथा अंतिम दिन 10 मार्च को बिलासपुर सदर मे युवाओ, बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक किया जायेगा।

इस अभियान का मुख्य नारा होगा खेलने कूदने का लो संकल्प, स्वस्थ्य रहने का यही है विकल्प, क्योंकि खेलों का मानव जीवन में काफी महत्व है। खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए तो उपयोगी है और साथ ही मनोरंजन का एक अच्छा तरीका भी है। बच्चों के विकास में सहायक है। खेल शरीर में स्फूर्त शरीर बनाए रखता है। पर अफसोस आजकल बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति रूचि कम होती जा रही है जिसकी वजह से युवा और बच्चे तरह तरह की मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं से ग्रसित होते जा रहे हैंl और युवा पीढी नशे से भी ग्रसित हो रही है इसलिए खेल के प्रति युवाओ को आकृषित करना है और डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल 8 मार्च को महिला दिवस का कार्यक्रम भी आयोजन करेगा जिसमें भाषण प्रतियोगिता करवाई जायेगी।

इस बैठक मे डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल, करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेह लता गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,नवीन, गुरप्रीत संदीप,साहिल आदि सदस्यों ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *