आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
2 मार्च। उपमंडल नादौन के प्रसिद्ध एवं प्राचीनतम धार्मिक स्थल बिलकलेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया। विलकलेश्वर सुधार सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एचआरटीसी के वॉइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त शिमला से भाषा एवम संस्कृति विभाग के भूतपूर्वक निदेशक हुकमा सिंह ने भी सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लिया।
वहीं सभा के प्रधान प्रभात चौधरी, नादौन विकासखंड के बीडीसी वॉइस चेयरमैन वीरेंद्र पठानिया , सभा के सचिव हंसराज, रघुवीर सिंह, सुदर्शन जरियाल, रमन कुमार, निर्मल सिंह, जोगिंदर सिंह, अजीत सिंह अमरनाथ धीमान, राजकुमार धीमान, तिलक राज सुरजीत सिंह, आदि ओर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
विलकलेश्वर सुधार सभा बटाहली द्वारा महादेव मंदिर में आयोजित किये गए महायज्ञ में विजय अग्निहोत्री एवम उपस्थित लोगों ने आहुतियां डाली एवं भगवान शिव से देश मे फैली वैश्विक महामारी कॅरोना से निजात दिलाने की प्रार्थना की।
इस दौरान दूर दूर से लोगों ने आकर प्राचीनतम शिव मंदिर में पूजा अर्चना की । इस महापर्व के दौरान इस प्राचीनतम धार्मिक स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया था ।