आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
28 फरवरी। उपमंडल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिलकलेश्वर महादेव मंदिर में मनाए जाने वाले महा शिवरात्रि पर्व को लेकर बिलकलेश्वर सुधार सभा बटाहली की आज विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक सभा के प्रधान प्रभात चौधरी की अध्यक्षता में कई गई, जिसमें सभा के सदस्य रघुवीर सनोरिया, अजीत सिंह, अमरनाथ धीमान, राज कुमार धीमान, रमन कुमार, जोगिंदर सिंह, निर्मल सिंह, तिलक राज, सुरजीत सिंह, एवम महिला मंडल बटाहली की प्रधान आशा कुमारी एवम ओर कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
बैठक में बिलकलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के आयोजन को लेकर विशेष चर्चा की गई। सभा के सचिव हंस राज ने जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि 1 मार्च महाशिवरात्रि पर्व पर बिलकलेश्वर महादेव मंदिर बटाहली में महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। ये महायज्ञ सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगा तथा इसकी पूर्ण आहुति 11 बजे डाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सभा के सदस्यों एवं महिला मंडल की सदस्यों ने मंदिर के परिसर की सफाई भी की।
गौर रहे कि बिलकलेश्वर महादेव मंदिर के इतिहास के बारे में बताया जाता है कि द्वापर युग में पांडवों ने अपने अज्ञातवास के ढाई पल इस स्थान पर गुजारे थे और इस स्थान पर जहां कुनाह खड्ड एवं व्यास नदी का आपसी संगम होता हैं वहां स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।