कुल्लू के उपमंडल बंजार में फागली उत्सव की धूम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कुल्लू, 15 फरवरी।  जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में शनिवार से ही ग्रामीण इलाकों में फागली उत्सव की धूम मची हुई है। यहां मुखोटे पहनकर ग्रामीण पुरानी परंपरा को निभा रहे हैं। ग्रामीण घास से बनी पोशाकें और लकड़ी में मुखोटों को पहनकर भगवान विष्णु के 10 अवतारों की गाथा का भी बखान कर रहे है।

फागली उत्सव में क्षेत्र के विशेष देवताओं से जुड़े लोगों और कारकूनों बीठ मडियाहली पहन कर परंपरा निभाते हुए अश्लील जुमले सुनाते रहे। कई जगह मुखौटाधारियों हारियानों ने दहकते अंगारों पर कूदकर नृत्य किया गया। खास बात ये है कि दहकते अंगारों से किसी को कोई नुकसान नहीं होता।

मान्यता है कि यहां के देवी-देवता स्वर्ग प्रवास पर होते हैं और क्षेत्रों में भूत-प्रेतों का वास रहता है। इन प्रेत आत्माओं व भूतों को भगाने के लिए फागली उत्सव मनाया जाता है। इधर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी विभिन्न इलाकों में जाकर फागली उत्सव में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *