आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल बोह, 31 जनवरी। नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला व भरमानी युवा क्लब भंगार द्वारा जिला स्तरीय कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सकेंडरी स्कूल बोह के प्रांगण में करवाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्यअतिथि का स्वागत तिलक व रिवन काटकर फूलों की मालाएं पहनाकर, पारंपरिक गद्दियाली भेषभूषा व बैंड बाजे नरसिंहा बजाकर किया गया।
क्लब प्रधान ओम प्रकाश, सचिव सुनील गौरा, रणजीत सिंह ने मुख्य अतिथि और साथ में आए अतिथियों को बैच, शॉल, टोपी और समृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तरसेम जरियाल ने मंच का संचालन करते हुए कार्यकम में उपस्थित सभी मेहमानों का स्वागत किया, पूर्व प्रधानप्रवीण कुमार ने स्वागतम सम्बोधित कर अतिथिओं का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि लुप्त होती संस्कृति के पीढ़ी दर पीढ़ी से प्रचलित पारंपरिक संगीत के संरक्षण के लिये युवाओं को आगे आना होगा ताकि हम अपनी पौराणिक संस्कृति धरोहर को संजो कर रख सकें।

कार्यक्रम में जिला कांगड़ा के विभिन्न विकास खण्ड के कलाकारों ने प्रतिभाग किया। जिसमें में लोकगीत, लोकनृत्य,लोक गायन-वादन, लोकनृत्य, पेंटिंग, मेंहदी आदि विधाओं के बीच प्रतियोगिता हुई।

इस दौरान अधिशासी अभियंता संजीव महाजन, जेई करनैल सिंह, वन रक्षक मिलाप चंद, कश्मीर सिंह, जिला एपीआरओ, निशा डोगरा प्रिंसीपल सकेंडरी स्कूल बोह, लेक्चरर सुशील गोस्वामी, पूजा कपूर,मनमोहन सिंह, पूनम शर्मा, सुदर्शना देवी, चामुण्डा युवा क्लब मोरछ के सदस्य, निर्णायक मण्डल में ओम चंद, प्रताप जरियाल, दर्शना जरियाल, पबन कुमार धुडू बाबा, सहित गांब के बुजुर्ग महिलाएं युवा लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रातियोगिता में आये समस्त प्रतिभागियों का क्लब प्रधान ओम प्रकाश सचिव सुनील गौरा रणजीत सिंह ने आभार व्यक्त किया।


इस मौके पर क्लब की तरफ से केवल सिंह, शशिपाल, तरसेम सिंह, लक्की, संजू राम, अजय कुमार, रोहित,नंदू, सुभाष चंद, ओम प्रकाश, राजेश, दीप कुमार, अक्षय, पंकज, उपस्थित रहे।