आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिन्द्र नगर
26 जनवरी।ग्राम पंचायत चलाहरग के उप प्रधान कांशी राम शर्मा की अध्यक्षता में चलाहरग गांव का एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर विधायक प्रकाश राणा से उनके निजी कार्यलय गोलवां में भेंट की।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उन्होंने अभी विभागीय अधिकारियों से बात की है, कि एक महीने के अंदर उनका फ़िल्टर बेड बनकर तैयार हो जाएगा। विधायक ने कहा कि पानी लाइन जो 30-35 साल पुरानी है सभी को चेंज कर दिया जाएगा। कुछ पाइप लाइन बदल दी गई है,जो कुछ एक रह गई है, उन्हें भी जल्द ही बदलकर नई पाइपें बिछाई जाएगी। पानी की समस्या को हल कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कमेहड़ छो सड़क को भी नाबार्ड के तहत मंजूरी मिलते ही उसका कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उप प्रधान कांशी राम शर्मा ने कहा कि विधायक ने लगभग 20 लाख रुपये से उनकी पंचायत के विकास कार्यों लिए स्वीकृत किए हुए हैं, उनमें से कुछ कार्य हो भी चुके हैं। शिष्टमण्डल के सदस्यों ने विधायक प्रकाश राणा का नारों के साथ आभार व्यक्त किया।