आवाज ए हिमाचल
17 जनवरी: हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला काँगड़ा ने आज कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम खण्ड स्तर पर बीआरसीसी सभागार शाहपुर में मनाया । इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महससंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
महासंघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमराज ने गुरूओं की जीवन शैली पर अपना वृत रखा और उनके आदर्शों पर चलने पर बल दिया। मुख्य अतिथि ने शिक्षा, संस्कार व चरित्र पर जोर देते हुए अपने कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान संगठन विस्तार, कार्ययोजना, कार्यकर्ता निर्माण, अध्यापकों की समस्याओं पर चर्चा, शिक्षा पर चिंतन , राष्ट्र की अबधारणा व स्कूल संबंधित आगामी रणनीति इत्यादि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम में महासंघ जिला अध्यक्ष बलबीर, जिला संगठन मंत्री देशराज, सलाहकार प्रीतम चंद, महिला विंग अध्यक्ष कंचना, मीडिया प्रभारी कमल ठाकुर, खण्ड अध्यक्ष रवि कुमार, खण्ड मंत्री अनिल, नरेश, अनिल, राजीव, सुभाष, विचित्र, अजय, रजनीश व सुनील धीमान उपस्थित रहे।