आवाज़-ए-हिमाचल
2 दिसम्बर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 4 दिसंबर को यशवी अकैडमी फॉर स्किल्स तीन अलग-अलग कंपनियों के लिए नैप्स कार्यक्रम के तहत कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 170 युवकों को अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए चयनित करेगी । चयनित प्रतिभागियों को कंपनियों की ओर से मासिक वजीफे के अलावा कैंटीन , यूनिफार्म और ट्रेनिंग सुविधा नि:शुल्क रहेगी । साथ ही कंपनियां इन्हें प्रशिक्षण के दौरान नियमानुसार छुट्टियां भी देंगी । यह जानकारी देते हुए स्थानीय संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में 10वीं व 12वीं पास के अलावा ,
फिटर , इलेक्ट्रीशियन , मशीनिस्ट , टर्नर व इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक कोर्स में आईटीआई पास और इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 2018 , 2019 व 2020 में तीन वर्षीय डिप्लोमा पास वे युवा भाग ले सकते हैं , जिनकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच हो । प्रशिक्षण के बाद इन्हें भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि बद्दी की एफडीसी फार्मा 10वीं और 12वीं पास युवाओं को चयनित होने पर 8500 रुपए मासिक वजीफा और डबल ओवरटाइम तथा आईटीआई पास युवाओं को 9500 रुपए और डबल ओवर टाइम देगी । इसके अलावा बद्दी की ही क्रॉन्पटन ग्रीव्स कंपनी आईटीआई पास युवाओं को 8500
रुपये और डबल ओवरटाइम देगी । उन्होंने बताया कि मोहाली की स्वराज इंजन कंपनी तीन वर्षीय डिप्लोमा पास युवाओं को 9500 रुपए और ओवर टाइम देगी । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं तरुण कुमार ने बताया कि नैप्स कार्यक्रम की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की है । इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को कुशल कारीगर बनाया जाता है । उसके बाद वह युवा जिस भी फील्ड में काम करना चाहे अपना स्वरोजगार अपना सकता है ।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवा किसी भी प्राइवेट और सरकारी जॉब में जा सकते हैं । उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दिन युवा अपने साथ अपना 10वीं , 12 वीं , आईटीआई प्रमाण पत्र , थ्री इयर्स डिप्लोमा प्रमाण पत्र और एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकरण प्रमाण पत्र साथ लाएं । इसके अलावा बायोडाटा , आधार कार्ड , पैन कार्ड , एडिशनल आईडी और 5 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स भी अवश्य लाएं । उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दिन पहले लिखित परीक्षा होगी , फिर लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं का व्यक्तिगत परिचय कंपनी के अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा । यह कैंपस साक्षात्कार सुबह 10:00 बजे संस्थान के बहुउद्देशीय भवन में शुरू होगा ।