आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
11 जनवरी।हिमाचल प्रदेश स्कूल स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान राजकुमार राणा ने कहा कि प्रदेश के स्नातकोत्तर डीपीई वर्ग को प्रवक्ता पदनाम और वेतनमान दिया जाए। प्रैस को जारी बयान में उन्होंने यह मांग सरकार के समक्ष रखते हुए कहा कि पंजाब की तर्ज पर ही प्रदेश के स्नातकोत्तर डीपीई वर्ग को छठे वेतन आयोग का लाभ भी मिले।
उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शारीरिक शिक्षा के विषय को पढ़ाने वाले सभी स्नातकोत्तर डीपीई वर्ग को भी 4200 ग्रेड-पे पर ही फिक्स किया जाए। संघ यह भी मांग करता है कि हिमाचल प्रदेश में स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षकों को 2008 से प्रवक्ता का वेतनमान मिल रहा है। लिहाजा संघ मुख्यमंत्री से निवेदन है कि हिमाचल प्रदेश में प्लस वन और प्लस टू में जितने भी डीपीई है जिन्होंने स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। उनको भी दूसरे स्नातकोत्तर डीपीई की भांति प्रवक्ता का वेतन नाम दिया जाए ताकि इनके साथ हो रहे अन्याय को दूर किया जा सके।
संघ यह भी मांग करता है कि नए वेतनमान में डीपी वह प्रवक्ताओं को पंजाब के आधार पर फिक्स किया जाए और जो गुणांक हिमाचल प्रदेश में है, 2.25 और 2.59 दिया है उसके साथ ही संघ यह भी मांग करता है कि पंजाब की भांति यहां भी बेसिक प्लस डीए को मिलाकर 15 प्रतिशत वेतनमान बढ़ोतरी के साथ दिया जाए ताकि सभी को एक समान वेतन मिल सके।