आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा,कोटला
10 जनवरी।कोटला पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में लिए गए कोरोना टेस्ट के दौरान छ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सोमवार को पुलिस चौकी कोटला के स्टाफ ,तहसील स्टाफ ,कोटला बाजार के दुकानदार व स्वास्थ्य कर्मचारियों व स्थानीय लोगों के टेस्ट लिए गए,जिसमें 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
इसकी जानकारी देते हुए कोटला स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ विकास ने देते हुए बताया कि कोविड व इसके वेरियंट की तीसरी लहर देश प्रदेश में अपने पैर पसार चुकी है,जिसके लिए सरकार ने पिछले कल कुछ पाबंदियां व नियम लागू किए हैं,जिसकी पालना हम सभी को करनी है।उन्होंने बताया कि सरकार ने नो मास्क नो सर्विस का नियम भी लागू किया है और कोरोना से अपने आप को व परिवार को बचाने का एकमात्र उपाय यही है कि घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करें और किसी व्यक्ति को स्वयं में कोरोना के लक्षण महसूस होने पर टेस्ट अवश्य करवाएं।उन्होंने कहा कि CMO से यह आदेश मिलें है कि जिस व्यक्ति ने मास्क नही पहना है उसका कोविड टेस्ट अवश्य करें और पुलिस के माध्यम से उसके ऊपर जुर्माना करवाएं।इस दौरान नायब तहसीलदार कोटला जीवन शर्मा ,पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।