आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
10 जनवरी। जिला बिलासपुर कराटे संघ के बैनर तले कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया। प्रतिभागी व अन्य सहयोगियों को बाकायदा इस दौरान मास्क बांटे गए तथा सभी के हाथों को सेनेटाइज किया गया। जिला महासचिव मनोज पटियाल ने बताया कि जिला कराटे प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें जिला बिलासपुर के बच्चों ने (काता व कुमिते) दो तरह के मुकाबलों में भाग लिया तथा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष कमल गौतम ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि इससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है तथा नशे बचा जा सकता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि कराटे खेल एक ऐसा खेल है जो कि बच्चों मे आत्माविश्वास आत्मारक्षा, अनुशासन आदि का विकास करता है। मनोज पटियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन समरोह में मुख्य अतिथि बिलासपुर के प्रसिद्ध व्यावसायी व समाजसेवी भीष्म कुमार शर्मा रहे। उन्होने बच्चों को पदक व प्रमाण पत्र आवंटित किये। महासचिव मनोज पटियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन मान्यता प्राप्त हिमाचल कराटे संघ व कराटे इंडिया अर्गेनाईजेशन के नियमों के दिशानिर्देशानुसार किया गया। इस प्रतियोगिता में केवल मान्यता प्राप्त कराटे शैली वाली अकादमी के खिलाड़ियों को ही प्रवेश दिया गया था।
प्रतियोगिता में जिला कराटे संघ के प्रधान प्रवीन पजियाला, गोजु रियु कराटे डू सौफ इंडिया के तकनीकी निदेशक रैन्शी हंस राज शर्मा, सेन्सेइ सुभाष चंद, एसेन्सेइ राहुल जिश्टा, सेन्सेइ संजय कुमार, सेन्सेइ कृष्ण लाल, जिला उपाध्यक्ष सेन्सेइ उपेंद्र कुमार, सेन्सेइ विजय सिन्ह ठाकुर, सेन्सेइ अंकुश चन्देल, सन्दीप ठाकुर, शगुन पटियाल, ऋत्विक कौशल, राशिका पटियाल, मंच संचालक दिनेश कुमार, मंच प्रभारी हंस राज वर्मा, बिटू वस्त्रधारा, अजय पजियाला, सन्जीव चन्देल, संजीव शर्मा आदि सभी सद्स्यो के सहयोग से प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।