आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
10 जनवरी। केंद्र सरकार के दिशानिर्देश अनुसार नूरपुर सिविल अस्पताल में सोमवार से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगने शुरू हो गई है। जिसमे फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ और 60 वर्ष से अधिक लोगों को यह डोज लगाई जाएगी।आज सिविल अस्पताल नूरपुर में 90 लोगों को डोज लगाई गई।
इस बारे अधिक जानकारी देते हुए नूरपुर अस्पताल के एमएस डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि जो लोग 60 वर्ष से अधिक हैं और जिन्हें शुगर सहित अन्य गम्भीर बीमारियां हैं उन्हें भी यह डोज लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग भी पात्र हैं वो कोरोना की बूस्टर डोज लगवाएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।