आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
08 जनवरी। बद्दी बरोटिवाला व रामशहर पहाड़ी क्षेत्र एवम साथ लगते अन्य क्षेत्र में विगत दिनों से ही बादलों ने अपना डेरा जमाया हुआ है और क्षेत्र में ठंडी ठंडी शीत हवाएं चल रही हैं। क्षेत्र के किसान एवं बागवान अपनी खेतों में बोई हुई गेहूं सरसों एवं नकदी फसल मटर के लिए बारिश को काफी लाभदायक सिद्ध बता रहे हैं। क्षेत्र के लोग ठंड से बचने के लिए अलाब एवं गर्म कपड़ों एवं गरम वस्तुओं का सेवन करने पर मजबूर हैं। बाजार में मौसम साफ ना होने की,
वजह से बहुत ही कम चहल-पहल नजर एवं ग्रामीण आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलते हैं। समाचार लिखे जाने के समय भी आसमान चारों तरफ से काले बादलों से सटा पड़ा नजर आ रहा था और इलाका में ठंडी ठंडी शीत हवाओं का क्रम जारी था। आज क्षेत्र में बादलों एवं सूर्य देव के बीच आंख मिचौली का खेल भी काफी देर तक चलता रहा मगर आज बारिश नही हुई बाद दोपहर मात्र हल्की हल्की बारिश की छिटपुट बूंदे बरसी है।