आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
08 जनवरी। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा बिलासपुर के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत सिहरा के अंतर्गत वित्तीय समन्वयक विजय कुमार द्वारा नाबार्ड के सहयोग से इस वित्तीय शिविर का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय शिविर के दौरान लोगों को बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे जागरूक किया तथा चेक बुक, एटीएम, यूपीआई भीम एप व मोबाइल बैंकिंग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में लोगों को बताया की वे बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी को दूसरों के साथ साझा ना करें।
किसी भी प्रकार की जानकारी व समस्या के चलते हैं सीधे तौर पर बैंक से संपर्क करें। इसके साथ ही लोगों को बैंक द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न प्रकार की ऋण व इंश्योरेंस संबंधी योजनाओं के बारे मैं भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर बैंक की ओर से सहायक प्रबंधक किशोर कुमार व रमन कुमार, पंचायत प्रतिनिधि चमारू राम के साथ समस्त पंचायत सदस्य, महिला मंडल सदस्यों में फूलां देवी, मीना देवी, शर्मिला देवी, कांता देवी , लीला देवी, मेहर सिंह , विजय कुमार, अभिषेक, रोहित कुमार, राजवीर व अन्य लोग उपस्थित थे।