राजनीति में लेने नहीं बल्कि लोगों को देने के लिये आए हैं- प्रकाश राणा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

           जतिन लटावा (जोगिंद्रनगर)

7 जनवरी। विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि वे राजनीति के क्षेत्र में कुछ लेने नहीं बल्कि देने के लिये आये हैं। जोगिन्दर नगर वासियों की सेवा को विधायक के सभी वेतन व भत्तों को ट्रस्ट के माध्यम से लोगों को समर्पित कर दिया है। उनका एकमात्र लक्ष्य जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास एवं लोगों की समर्पण भाव से सेवा मात्र है। विधायक ने कहा कि कोविड 19 के कठिन समय में जोगिन्दरनगर वासियों की सेवा को उन्होने स्वयं के खर्चे से तीन एंबुलेंस प्रदान की हैं ताकि मुश्किल घड़ी में लोगों को दिक्कत न हो। प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से सैंकड़ों जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक मदद की जा रही है। अकेले प्रदेश सरकार के माध्यम से ही इस क्षेत्र में 48 लाख रूपये की राहत राशि लोगों को वितरित की जा चुकी है।

तहसील कार्यालय लडभड़ोल में निर्मित होगी बाउंड्री वॉल, रिक्त पदों को भरने का होगा प्रयास

राजस्व कर्मियों की मांग पर उन्होने कहा कि तहसील कार्यालय लडभड़ोल में बाउंड्रीवाल निर्माण को जितनी भी धनराशि की आवश्यकता होगी इसे मुहैया करवाया जाएगा। इसके लिये प्राक्कलन तैयार करने को कहा। साथ ही राजस्व विभाग में रिक्त पड़े सभी पदों को भरने का भी हरसंभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही अन्य मांगे पर ही उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। इससे पहले एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने राजस्व विभाग की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर कार्यकारी तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल, बीडीसी की अध्यक्षा रमा देवी, कानूनगो पटवार संघ के प्रधान बीएस चांदला, प्रधान ममाण बनांदर महेंद्र सिंह, प्रधान पीहड बेहडलू रेणु सहित विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

आगजनी की घटना से पीड़ित दो परिवारों को वितरित की 2 लाख की आर्थिक मदद

इस बीच विधायक प्रकाश राणा ने पीहड बेहडलू पंचायत के अंतर्गत भरडौण में आगजनी की घटना से प्रभावित दो परिवारों प्यार सिंह व विनोद कुमार को लगभग 2 लाख रूपये की राहत राशि के चेक भी वितरित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *