आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा (जोगिंद्रनगर)
7 जनवरी। जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लडभड़ोल तहसील के नवनिर्मित कानूनगो कार्यालय एवं आवास भवन पीहड़ को आज जनता को समर्पित कर दिया गया। 12 लाख रूपये की लागत से निर्मित इस भवन के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर राजस्व सेवाएं प्राप्त होंगी। जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने आज इस भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार लोगों को बेहतर राजस्व सेवाएं प्रदान करने को निरंतर प्रयासरत है। अकेले लड भड़ोल तहसील के अंतर्गत जर्जर हो चुके 30 पटवार भवनों के लिये 12-12 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है ताकि पुराने भवनों की जगह नये भवन निर्मित किये जा सकें। उन्होने बताया कि पीहड़ पटवार भवन के रिपेयर को सरकार ने लगभग आठ लाख रूपये की राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा जल्द ही रिपेयर का कार्य शुरू किया जाएगा।