आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
28 दिसंबर । राजकीय आदर्श विद्यालय रामशहर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का आगाज प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने किया। मुख्यातिथि ने शिवर में भाग ले रहे स्वयंसेवीओं को अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं छात्रों एवम स्वयंसेवीयों को सामाजिक कुरीतियों एवं नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की कड़ी हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि इस तरह स्वयंसेवी समूह में एकत्रित होकर एवं अनुशासन रहना सीखते हैं। एसएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार ने भी छात्रों एवं स्वयंसेवी को एनएसएस की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी एवं आशीर्वाद दिया। शिविर के प्रभारी मुकेश कुमार ने भी प्रधानाचार्य एवं एसएमसी के अध्यक्ष का इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार प्रकट किया एवं सात दिवसीय कार्यक्रम की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।