आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
25 दिसंबर। बीसीसीआई सीनियर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य बनने पर बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता का घुमारवीं में भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशाल जगोता को फूल मालाओं से लाद दिया गया। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया। घुमारवीं और कंदरौर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल जिला साइक्लिंग एसोशिएशन, व्यापार मंडल कंदरौर व घुमारवीं, क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने विशाल जगोता को तलवार, शाॅल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर,
बीसीसीआई सीनियर सेलेक्शन कमेटी सदस्य विशाल जगोता ने सभी युवाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली उसे वह बखूबी निभाएंगे। उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तथा बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल का हृदय से धन्यवाद किया है। वहीं उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कहा कि बिलासपुर में रिकार्ड टीमों ने अपना प्रवेश करवाया है जिसमें सदर पहले तथा घुमारवीं दूसरे नंबर पर है। विशाल जगोता ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री तथा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर के इस ड्रीम,
प्रोजेक्ट को बंपर सफलता के साथ सिरे चढ़ाया जाएगा। जिसमें युवाओं की भागीदारी अति महत्वपूर्ण है। वहीं कंदरौर में व्यापार मंडल ने भी विशाल जगोता का स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर घुमारवीं और कंदरौर में विशाल रतवान, सौरव सिंह पटियाल, राहुल, शुभम, विमल महाजन, धीरज धर्माणी, जितेंद्र ठाकुर, चमन शर्मा, राजीव शर्मा, अमन शर्मा, राकेश कटवाल, अंकित, अनमोल, रिशी ठाकुर, देवभूमि व्यासपुर समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय ठाकुर, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।