आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्रनगर
23 दिसंबर।जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने एचआरटीसी के अधिकारियों से मांग की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बसों में जो फ्लाइंग दस्तों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाता है,उसमें बसों को ज्यादा देर तक एक स्थान तक खड़ा न किया जाए। तांकि आने- जाने वाली सवारियों को कोई दिक्कत न हो। खास कर शाम के समय तो बसों को बिलकुल न रोका जाए। यदि चेकिंग करनी हो तो यह काम चलती बस में भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले भी जोगिंद्रनगर से गलमाठा जाने वाली शाम की आखिरी बस को बहुत देर तक खुद्दर के पास रोका गया। इस बस में आईटीआई डोहग में पढ़ने वाली बहुत सी छात्राएं भी सफर कर रही थी,जिनको घर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि बस में चेकिंग से हुई देरी के चलते यह बस लगभग एक घंटा लेट हो गई। आजकल जल्दी अंधेरा हो जाता है और बहुत सी छात्राएं दूर दराज के गांवों से आती हें तथा विलंब के चलते उन्हें व अन्य सवारियों को बहुत दिक्कत होती है। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाये कि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो। उन्होंने कहा कि बस किसी तकनीकी खराबी के कारण लेट हो तो समझा जा सकता है, लेकिन चेकिंग के लिए देर तक बस को रोक कर रखना कतई उचित नहीं है।