कविता शांति गौतम बीबीएन
18 दिसंबर। रामशहर स्थित बाइट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पोस्टकार्ड लेखन अभियान में भाग लिया । अनसंग हीरोज ऑफ फ्रीडम स्ट्रगल माय विजन फॉर इंडिया 2047 विषयों पर अपने विचार पोस्ट कार्ड पर लिखे । इस अभियान में देश में 75 लाख पोस्टकार्ड लिखने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें रामशहर के बाइट पब्लिक स्कूल के कक्षा तीसरी से आठवीं क्लास तक के बच्चों ने इसमें भाग लिया। जिनमें से आरुषि, जन्नत, शबनम, कोमल,
भावना, अरुण कुमार गौरव सिंह ,यतिन और तेजस रोदिया नामक 10 बच्चों को बेस्ट पोस्टकार्ड के लिए चयन किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ममता ठाकुर ने काफी मेहनत की एवं बच्चों को प्रेरित किया । स्कूल किभप्रधानाचार्य मंजू ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि हमें देश के प्रति वफादार रहना चाहिए एवं जब-जब ऐसे मौके हमें मिले तो सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि हम सभी देश की तरक्की में अपनी भागीदारी दे सकें।