बद्दी में बढ़ा ठंड का प्रकोप

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
                कविता शांति गौतम बीबीएन  

18 दिसंबर। बद्दी व आसपास के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में प्रातः व सांय ठंड का काफी प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीण ठंड से बचने के लिए अलाब का सहारा ले रहे हैं। ठंड बढ़ने से बहुत ही कम लोग बाहर की ओर निकलते हैं जब जरूरी कार्य हो। बाजार में भी आज कल बहुत ही कम चहल-पहल नजर आ रही है। क्षेत्र में ठंड बढ़ जाने से गर्म कपड़ों की सेल में बढ़ोतरी हो गई है। इसके अलावा लोग मूंगफली गजक रेवड़ी ड्राई फ्रूट्स के,

अलावा मोठ कुलथी की दाल की वी सेल बढ़ गई है। क्षेत्र में दोपहर के पश्चात हल्की-हल्की धुंध के आगोश में सिमट जाने के कारण कंपकपाती ठंड पड़ती है। बारिश न होने से किसानों को अपनी बोई हुई गेहूं की फसल की भी काफी चिंता सता रही है। शुष्क मौसम के चलते बीमारियों में भी इजाफा होगा। समाचार लिखे जाने के समय मौसम कुछ साफ था, मगर बादल और सूर्यदेव के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *