आवाज़ ए हिमाचल
18 दिसंबर। पूरे प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से शीतलहर बढ़ गई है। गत दिन भरमौर, डलहौजी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जबकि कुफरी, छतराड़ी, मनाली व लाहुल में भी हिमपात दर्ज हुआ है। इसके अलावा धर्मशाला के नड्डी में भी बर्फ गिरी है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के चलते प्रदेश की राजधानी शिमला, धर्मशाला सहित कई क्षेत्रों का तापमान माइनस में चला गया है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते यलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर व सोलन जिलों में अलग-अलग,
स्थानों में सुबह व शाम के समय 2 से 3 दिनों तक मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि संंबंधित विभागों द्वारा जारी की गई सलाह और दिशानिर्देशों का पालना करें। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आगामी चार दिनों यानी 21 दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने की संभावनाएं हैं। कड़ाके की सर्दी से लोग जूझने लगे हैं, लेकिन पर्यटकों की हिमाचल की ओर बहार आ गई है। बर्फबारी देखने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला सहित प्रदेश के हिल स्टेशनों पर पहुंच गए हैं।