आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
14 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंद के कक्षा छठी से बारहवीं तक के 50 छात्र छात्राओं ने आजादी का अमृत महोत्सव “के अंतर्गत पोस्टकार्ड लेखन अभियान में भाग लिया। अनसंग हीरोज ऑफ फ्रीडम स्ट्रगल “माई विजन फॉर इंडिया इन 2047” नामक विषय पर अपने विचार पोस्ट कार्ड पर लिखे। इस अभियान में देश भर में 75 लाख पोस्टकार्ड लिखने का लक्ष्य रखा गया है। पाठशाला स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ पोस्टकार्डों का चयन किया गया। जिनमें शैलजा शर्मा, अनुराधा देवी, मीनाक्षी कुमारी, अंजली ठाकुर, सविता शर्मा ,निष्ठा , शिवाक्षी ठाकुर, कंचन देवी, राहुल शर्मा तथा निवेदिता शर्मा चयनित किए गए।
नोडल ऑफिसर मोहिंदर सिंह ने इस अभियान को सिरे चढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी कक्षा प्रभारियों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों को प्रेरित करके अपना योगदान दिया । प्रधानाचार्य राम प्यारे ने इस अवसर पर बताया कि हमें अपने देश के प्रति वफादार रहना चाहिए। जिन्होंने आजादी दिलाने में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया उनके प्रति हमें श्रद्धा व निष्ठा रखनी चाहिए । इसी में हमारे देश का गौरव है। ये सभी पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री भारत सरकार के कार्यलय को प्रेषित किए जाएंगे।