जुखाला में चिकित्सा आकलन शिविर का आयोजन

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
              अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
09 दिसंबर। राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला जुखाला में समग्र शिक्षा डाइट बिलासपुर जिला बिलासपुर के तत्वाधान में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए चिकित्सा आकलन शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सदर खंड के 32 बच्चों ने भाग लिया इसमें श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, भौतिक अक्षम और मानसिक अक्षम के श्रेणी के सभी बच्चे सम्मिलित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला योजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट जुखाला द्वारा की गईl स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य और केंद्रीय मुख्य शिक्षक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला समन्वयक डॉक्टर पुष्पराज, सोमदत्त कालिया, रविंद्र कटवाल खंड समन्वयक रजनीश ठाकुर और संजीव ठाकुर इस आकलन शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की गहन जांच की गई और इनकी जांच के पश्चात,
 इनको जो भी उपकरण आवश्यक है उनको चिन्हित किया और यह उपकरण ALIMKO संस्था द्वारा कुछ समय पश्चात उपलब्ध करवा दिए जाएंगे ताकि यह बच्चे भी समाज की मुख्यधारा के साथ सामंजस्य बिठा सकें । जिला योजना अधिकारी राकेश पाठक ने बच्चों से अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि इन बच्चों को समेकित शिक्षा के तहत मुख्य धारा में शामिल करने के लिए अपना भरपूर सहयोग दें और कहा कि जितना हो सके यह बच्चों के साथ समय बताएं ताकि आगे आने वाले समय में यह बच्चे समाज के साथ तालमेल बिठा सकें । शिविर में स्पेशल एजुकेटर राज कुमार, रीता देवी ,सहायक लेखाकार जगत ठाकुर ,मनजीत सिंह का सहयोग सराहनीय रहा । अंत में खंड स्त्रोत समन्वयक रजनीश ठाकुर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *