आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
07 दिसंबर।बेशक हिमाचल ने दूसरी खुराक के 100 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हे वैक्सीन लगाई जानी शेष है।इसलिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लग जाए।मंगलवार को नालागढ़ ब्लॉक में 266 लोगों को पहली खुराक लगी।यह जानकारी देते हुए नालागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने बताया कि नालागढ़ ब्लॉक में आज कुल 17 केंद्रों पर 2269 लोगों को वैक्सीन लगी, जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग में 1973, 45 से 59 आयु वर्ग में 228 तथा 60 से ऊपर 68 लोगों को वैक्सीन लगी है।सबसे अधिक 345 वैक्सीन नालागढ़ अस्पताल में लगी। अब तक ब्लॉक में वैक्सीन की कुल 605392 डोज लग चुकी है,जिसमे से 18 से 45 आयु वर्ग को 416481 डोज लगाई जा चुकी है।आज 266 को पहली डोज तथा 2003 लोगों को दूसरी डोज लगी। ब्लॉक में 277454 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत 8 दिसंबर को 14 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने दी है। डॉ पाठक ने बताया कि 8 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़-1, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ (एमसीएच स्पेशल पीडब्ल्यू आई,) उप स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मँझोली , उप स्वास्थ्य केंद्र ढाणा , नागरिक चिकित्सालय बद्दी, कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल काठा , न्यू टाऊन हाल बद्दी, उप स्वास्थ्य केंद्र नंदपुर , उप स्वास्थ्य केंद्र कुँजाहल , उप स्वास्थ्य केंद्र भियुखरी (सौर ) , उपस्वास्थ्य केंद्र कोहू , उपस्वास्थ्य केंद्र मस्तानपुरा एवं उप स्वास्थ्य केंद्र कुंडलु मे कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने इलाका निवासियों से इन टीकाकरण केंद्रों का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की अपील की है।