मनीष कोहली ( शाहपुर )
06 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में मधुमक्खी पालन विषय पर जीव विज्ञान विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रियंका,रितिका,मुस्कान,करिश्
विकल्प के रूप में भी चुन सकते हैं। वहीं इसके लिए प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण की सुविधा भी है। इस अवसर पर डॉ नीरज शर्मा ने कहा कि इस व्यवसाय के लिए एपिस मेलीफेरा,एपिस इंडिका, एपिस डोससाटा व एपिस फ्लोरिया इस प्रकार की मधु-मक्खियों का इस्तेमाल होता है। इस व्यवसाय के लिए एपिस मेलीफेरा को अधिक महत्व दिया जाता है। क्योंकि इस प्रजाति की मधुमक्खियां शांत स्वभाव की होती है ।वह अधिक शहद उत्पादन करती है। इन्हें डिब्बों में आसानी से पाला जा सकता है। साथ ही उन्होंने शहद के महत्व को भी विस्तार से बताया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर संजय शर्मा प्रोफेसर सरिता डॉक्टर सुशीला शर्मा प्रोफेसर सुरेश व रमेश,कुलदीप व रवि कुमार उपस्थित रहे।