आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
03 दिसंबर। समग्र शिक्षा बिलासपुर तथा ALIMCO मोहाली के सौजन्य से 7 दिसम्बर से दिव्यांग बच्चो के स्वास्थ्य की जांच तथा उनकी आवश्यकताओ के आंकलन के लिए जिला बिलासपुर के 5 शिक्षा खंडो में मेडिकल असेसमेंट शिविर का आयोजन किया जा रहा है ! जिनका आयोजन 7 दिसम्बर को बरठी , 8 दिसम्बर को घुमारवीं 9 दिसम्बर को केंद्र पाठशाला जुखाला, 10 दिसम्बर को केंद्र पाठशाला डियारा बिलासपुर तथा 11 दिसम्बर को केंद्र पाठशाला स्वारघाट में किया जायेगा। इन शिविरों में मेडिकल एक्सपर्ट बच्चों की आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग प्रकार के उपकरण की सूचियाँ तैयार करेंगे,
और करीब दो माह बाद यह उपकरण समग्र शिक्षा बिलासपुर के द्वारा बच्चो तक पहुंचाए जाएंगे। प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी बिलासपुर राकेश पाठक ने बिलासपुर के समस्त दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों से आग्रह किया है कि इन शिविर में पहुँच कर अपनी आवश्यकता के अनुसार उपकरण प्राप्त कर लें। ताकि आने वाले समय में यह बच्चे भी मुख्य धारा में शामिल हो सके । राकेश पाठक ने जिला के सभी पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापकों, मुख्यशिक्षकों विशेष अध्यापकों से आग्रह किया है,
कि सभी दिव्यांग बच्चो को इन शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें तथा शिविर वाले दिन शिविर तक पहुँचाने में उनका उचित प्रबंध करें। शिविर में भाग लेने वाले बच्चों तथा उनके साथ आए अभिभावकों या अध्यापको का आने जाने का किराया समग्र शिक्षा बिलासपुर के द्वारा दिया जाएगा। इस शिविर के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप अपने शिक्षा खंड के बीआरसीसी से संपर्क कर सकते हैं। इस शिविर में भाग लेने के लिए बच्चों को अपने साथ अपना-अपना डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, आधार कार्ड तथा 2 पासपोर्ट साइज़ के फोटो साथ लाने होंगे।