रामशहर में पंचायत की 24 दुकानों के मूल्यांकन हेतु टीम ने किया दौरा

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
            शांति गौतम ( बीबीएन )
03 दिसंबर। जिला सोलन उपायुक्त कृतिका कुल्हारी के दिशा निर्देशानुसार सोलन से संयुक्त टीम ने रामशहर में बस स्टैंड स्थित 24 दुकानों के बारे में जायजा लिया। ये दुकाने पहले मटूली पंचायत के बडडू वार्ड में रही लेकिन पंचायतों के पुनर्सीमांकन के कारण बडडू वार्ड रामशहर पंचायत मे मिल गया जिनके कारण ये 24 दुकानें रामशहर पंचायत को ट्रांसफर होनी थी लेकिन मटूली पंचायत का कहना है कि उन्होंने इन दुकानों के निर्माण पर मोटी राशि खर्च की है इसलिए वे अपना अधिकार छोड़ने को तैयार नहीं है । मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। हाई कोर्ट ने जिलाधीश को इन दुकानों की वैल्यूएशन करवाने के आदेश दिए है।

इसी सिलसिले में टीम ने आकर इन दुकानों की वैल्यूएशन रिपोर्ट तैयार की है। जिसे खंडविकास अधिकारी नालागढ़ को सौंपा जाएगा जो इसे आगे जिलाधीश को सौंपेंगे। रिपोर्ट मिलने के बाद ही हाई कोर्ट तय करेगा कि दुकानों के बदले में मुआवजे के रूप में कितनी राशि मटूली पंचायत को दी जाएगी। इस टीम में नालागढ़ लोकनिर्माण विभाग नालागढ़ के एसडीओ नालागढ़ राज कुमार, रामशहर के एसडीओ रंजन गुप्ता, नालागढ़ से जे ई पवन चंदेल, कृष्णा शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत रामशहर, कमल किशोर प्रधान ग्राम पंचायत मटूली, पंचायत सचिव श्याम लाल, सीता राम , पंचायत इंस्पेक्टर नालागढ़ एवं जिला पंचायत अधिकारी सोलन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *