आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
29 नवंबर। मतदाता सूचियों के पुनर्रीक्षण 2022 के विशेष अभियान दिवस के अवसर पर कार्य निरीक्षण हेतु मुख्य निर्वाचन आयुक्त हिमाचल प्रदेश सी. पालरासू आई ए एस ने 55-पच्छाद (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र 55/96 खलोग ( रा0 प्रा0 पा0 नया-गाँव ) व 55/95 मेहल प्रीतनगर (रा0प्रा0पा0 मेहल प्रीतनगर) का दौरा किया। तथा उक्त कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि समस्त पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करना सुनिश्चित करें व अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किए जाएं। उन्होंने उक्त कार्य को ऑनलाइन माध्यम ( GARUDA , AAP, VHA, NVSP इत्यादि ) से करने हेतु निर्देशित किया।
55-पच्छाद(अ0जा0)विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 74884 मतदाता है व 70 प्रतिशत नए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किए । उक्त सभा निर्वाचन क्षेत्र का लिंग अनुपात 946 है जो कि राज्य के लिंग अनुपात 945 के समकक्ष है । जिला में 18-19 आयु वर्ग के सभी छूटे मतदाता जिनकी संख्या 13241 है, को दर्ज करने हेतु विशेष प्रयास किए जाने के बारे में निर्देश दिए । इस अवसर पर 55-पच्छाद (अ0जा0) निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नागरिक डॉ0 मेजर शशांक गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपीचंद डोगरा, निर्वाचन कानूनगो मनोज चौहान व संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ तथा अभिहित अधिकारी उपस्थित थे ।