आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
29 नवंबर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में सोमवार को आईक्यूएसी समिति द्वारा साइबर क्राइम के बढ़ते अपराधों के चलते साइबर क्राइम इन लॉ विषय पर एक विशेष वार्ता का आयोजन किया। कार्यक्रम के विशेषयग्य वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार डोगरा जिला न्यायलय बिलासपुर ने बच्चो को इस बारे में अवगत करवाया। धुनिक युग में विकासशील डिजिटलीकरन के दौरे में डिजिटल से लाभान्वित हो रहे हैं। उसके साथ साथ ही बढ़ते जा रहे साइबर अपराधों के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं । इन सभी संधर्वों के विषय में जागरूक रहने के लिए इस विशेष वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें जुखाला महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्रों ने भाग लिया। तुषार डोगरा ने साइबर क्राइम अपराधों , ऑनलाइन फ्राड , आदि से कैसे बचा जाए इस संधर्भ में जानकारी दी जिससे सभी छात्रों एवं प्रधाप्को को लाभ पहुंचा। आईक्यूएसी समिति के संयोजक डा एचएल शर्मा , प्रो रणजीत कौशल , प्रो राजकुमार सहित कॉलेज के सभी प्राध्यापको ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। यह सारा कार्यक्रम कॉलेज के उप प्राचार्य डा एच एल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सोसाइटी फॉर सोशल साइंस द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजन किया।